संचालक की कलम से....
सम्मानीय पालक महोदय,
नविन सत्र आरम्भ के पूर्व आप सभी को मेरी और से बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की शुभकामनाए!
संपूर्ण जीवन का आधार होता है, विध्यार्ती जीवन | जीवन में अनुशासन एवं संस्कारो का विशिष्ट महत्व होता है, कहते है की राष्ट्र की मजबूती व उन्नति के चार स्तम्भ होते है, उनमे से एक विध्यार्ती जीवन महत्वपूर्ण स्तम्भ है!
श्रेष्ठ शिक्षा अनुशासन एवं संस्कार से एस स्तम्भ को मजबूती प्रदान करती है, तो वह है, विद्यालय जिसमे विध्यार्ती अपने जीवन का अमूल्य समय उस परिवेश में रहकर परिपूर्ण करता है! उसके मार्गदर्शन हेतु हमारा विद्यालय अणि विशेष भूमिका अदाकर श्रेष्ठ विद्यार्थी कल का उत्तम नागरिक अनुशासन प्रिय संस्कारवान एवं नैतिक गुणों से परिपूर्ण होकर समाज व राष्ट्र को गोरवान्वित करता करेगा!
विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ साथ अन्य कलात्मक एवं उसकी रुचियों को उसमे छुपी हुई प्रतिभा को उभरने हेतु समय समय पर कई कार्यक्रमों के माध्यम से विकसित करने का प्रयास किया जाता है!
इस हेतु स्वछंद एवं उन्मुक्त वातावरण होना अति अनिवार्य है, इसी को ध्यान रखते हुए हमारे विद्यालय का परिसर स्वच्छ प्रदुषण मुक्त एवं सौंदर्य से परिपूर्ण खेल का मैदान एवं विशाल विद्यालय भवन आदि आवश्यक है! जिसके माध्यम से विद्यार्थी शारीरिक स्वस्थता प्राप्त करते है!
यह संभव हुआ है, आपके पूर्ण विश्वास एवं सहभागिता के कारण हमारी यह संस्था नर्सरी से बाहरवी (वाणिज्य संकाय कंप्यूटर एप्लीकेशन) तक अनवरत संचालित है व हर वर्ष उत्क्रुस्ठ परीक्षा परिणाम देती आ रही है!
अध्यापन कार्य हिंदी तथा इंग्लिश माध्यम में योग्य एवं अनुभवी शिक्षक शिक्षकाओ द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न किया जा रहा है!
विगत वर्षो की भांति आगामी वर्षो में भी हम आपसे विश्वास एवं पूर्ण सहयोग के आकंशी है, आपका आत्मीय सहयोग हमें विकास के पथ पर अग्रसर करता रहेगा!
मनोहरसिंह नाहर
( शाला संचालक )
Highlight's
- शिक्षा के साथ पूर्ण व्यक्तित्व विकास, उपयुक्त एवं प्रदुषण रहित वातावरण!
- कार्यालय द्वारा सभी कक्षाओ का विडियो केमरे के माध्यम से पूर्ण नियंत्रण!
- विशाल शाला भवन एवं भवन से लगा हुआ विशाल खेल मैदान!
- बच्चो के शारीरिक विकास तथा मनोरंजन हेतु प्ले हाउस, विभिन्न प्रकार के झूलो की व्यवस्था!
- सभी कक्षाओ का श्रेष्ठ परिणाम!
- बच्चों के सर्वागींण विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओ, प्रदर्शनी, ज्ञानवर्धक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन!
- विज्ञानं प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं विशाल कंप्यूटर लैब के साथ शिक्षण सुविधा!
- आधुनिक, अनुशाषित, तनावमुक्त एवं संस्कार युक्त शिक्षण सुविधा!
- स्मार्ट क्लासेज एवं आभ्सी शिक्षण (Virtual Teaching) की व्यवस्था (स्मार्ट बोर्ड के द्वारा)!
- आउटडोर एवं इंडोर गेम्स की व्यवस्था!
- बच्चो के बोद्धिक विकास हेतु समय समय पर क्विज एवं सामान्य ज्ञान प्रशोंत्त्री कार्यक्रम!